ताजा ख़बरेंमध्य प्रदेशमुरैना
पांचवी बटालियन द्वारा छात्रों को हथियारों की प्रदर्शनी के माध्यम से देशभक्ति का दिया संदेश –

05वीं वाहिनी विसबल, मुरैना द्वारा श्हर घर तिरंगा अभियान के दौरान जन जागरूकता हेतु अल्ट्रोनियस स्कूल और इननोवेटिव स्कूल के बच्चों को आमंत्रित कर, उन्हें पुलिस के पास उपलब्ध भिन्न-भिन्न हथियारों की प्रदर्शनी लगाकर उनके उपयोग के बारे में समझाया गया, ताकि उनमें देशभक्ति की भावना बढ़ सके। बालिकाओं से देश भक्ति विषय पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया और बच्चों का फुटबॉल मैच कराया गया।
–

Subscribe to my channel



