पूर्व में माया,दक्षिण से नारायण, नाराज मुन्ना

शहर की ग्वालियर पूर्व और ग्वालियर दक्षिण सीट पर आखिरकार भाजपा ने अपने पत्ते खोल दिए हैं । भारतीय जनता पार्टी ने ग्वालियर पूर्व से स्व. माधवराव सिंधिया की मामी माया सिंह को टिकिट दिया है, जिन्हे सब मामी के ही नाम से बुलाते हैं । मामी शिवराज सरकार में महिला बाल विकास मंत्री रह चुकी हैं। कांग्रेस के सतीश सिकरवार के सामने ज्योतिरादित्य सिंधिया से लेकर कई बड़े नामों पर मंथन हुआ और आखिरकार महल से सरोकार रखने वाली माया सिंह को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है । हालांकि खबर ये थी कि माया सिंह अपने बेटे पीतांबर सिंह को टिकिट दिलाना चाहती थी। ग्वालियर दक्षिण पर भी कई बड़े नेताओं के नाम चल रहे थे तो उन नेताओं की निगाहें इस सीट पर थी, सबसे बड़ा नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के भांजे अनूप मिश्रा का था , लेकिन पार्टी ने यहां से पूर्व गृह राज्यमंत्री नारायण सिंह कुशवाह पर भरोसा जताया है । नारायण सिंह 2018 में कांग्रेस के प्रवीण पाठक से मात्र 121 वोट से चुनाव हार गए थे वो भी तब जबकि पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता निर्दलीय चुनावी मैदान में थी , वर्तमान में नारायण सिंह भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हैं । उधर माया सिंह को टिकिट मिलने के बाद सिंधियाईं नेता मुन्नालाल गोयल नाराज बताए जा रहे हैं उनके समर्थक सड़क पर नारेबाजी करते देखे गए । उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से ग्वालियर पूर्व से माया सिंह का टिकिट बदल कर मुन्ना लाल गोयल को टिकिट देने की मांग की ।

Subscribe to my channel



