इमरती देवी को हराने वाले का चल गया पता….

ग्वालियर : सदैव अपनी जुबान पर मिठास रखने वाली सहज , सरल राजनेत्री इमरती देवी सुमन डबरा विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीन बार विधायक का चुनाव बढ़ते हुए जनाधार से जीतती रहीं । 2018 के आम विधानसभा चुनाव में इमरती देवी कांग्रेस के टिकट पर शिवराज सिंह चौहान के बाद मध्यप्रदेश में सर्वाधिक मतों से जीतने वाली उम्मीदवार रही । कांग्रेस सरकार में कमलनाथ ने उन्हें अपने मंत्रिमंडल में शामिल कर महिला बाल विकास का जिम्मा दिया था । सदैव ही चर्चाओं में रहने वाली इमरती देवी एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं ।
दरअसल इस बार वे अपने हारे हुए चुनाव को लेकर चर्चा में हैं, आपको बता दें कि सिंधिया समर्थक इमरती देवी ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ 2020 में कांग्रेस कैबिनेट सरकार से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई थी और यहां भी उन्हें महिला बाल विकास मंत्रालय का जिम्मा शिवराज सिंह ने सौंपा था लेकिन उस समय हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर इमरती अपना चुनाव हार गई । उनकी हार का दर्द ऐसा था कि दिल की बात जुबां पर आ गई और उन्होंने यहां तक कह दिया कि यह सीट कांग्रेस का गढ़ है और मैं इसीलिए चुनाव हार गई ।
बीते दिनों ग्वालियर आईं पूर्व मंत्री इमरती देवी जब पंडोखर सरकार के दरबार में पहुँची तो उन्होंने पंडोखर सरकार के सामने सवाल किया कि मैं सदैव ही साफ-सुथरी राजनीति करती हूँ तो फिर मैं चुनाव कैसे हार गई । इसका जवाब देते हुए पंडोखर सरकार ने कहा कि आपका राजनैतिक भविष्य उज्जवल है , आप राजनीति में आगे बढ़ेंगे , आप को हराने वाले का नाम तो मैं उजागर नहीं कर सकता लेकिन आप की वर्तमान पार्टी के एक नेता ने ही आपको चुनाव हराया है । इमरती देवी के इस सवाल और पंडोखर सरकार के जवाब का वीडियो सोशल मीडिया से लेकर मीडिया की सुर्खियां बन गया है और जमकर वायरल हो रहा है । पंडोखर सरकार ने यहां तक कहा कि वे आपको चुनाव हराने वाले का नाम उजागर करने का सामर्थ्य भी रखते हैं लेकिन वे डबरा आएंगे तब नाम उजागर करेंगे । इस के बाद भारतीय जनता पार्टी के अंदर खाने में चहल मच गई है तो वहीं राजनीति में रुचि रखने वाले लोग उस व्यक्ति का नाम जानने की जिज्ञासा बढ़ाए बैठे हैं जिन्होंने इमरती देवी को चुनाव हराया था ।

Subscribe to my channel



