राज्यमंत्री के क्षेत्र में खाद की किल्लत,कांग्रेसी नेता ने किया चक्काजाम

पोहरी। खाद की किल्लत पूरे प्रदेश में चल रही है एक तरफ किसानों की बुवाई का सीजन निकलता जा रहा है और सरकार खाद की उपलब्धता पूरी नहीं कर पा रही है । चारों तरफ खाद के लिए हाहाकार मची है, कहीं चक्का जाम तो कहीं पुलिस की लाठियां किसानों पर बरसाई जा रही हैं । सरकार दावा कर रही है कि खाद की कोई कमी नहीं है लेकिन यदि जमीनी स्तर पर देखा जगह तो खाद की वास्तविकता में कमी देखी जा रही है । इसके अलावा खाद की कालाबाजारी की भी खबरें आ रही हैं खबर जिले के पोहरी अनुविभाग के पोहरी से आ रही है। जहां आज किसानो को आज खाद ना मिलने पर पोहरी विधानसभा के कॉंग्रेस नेता शिवांश जैमिनी के साथ किसानों किया चक्काजाम कर दिया। इससे पहले विगत दिनों पूर्व ही किसानों ने चक्काजाम किया था, आज इस मामले की सूचना पर पुलिस एसडीओपी सहित पोहरी थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाकर चक्काजाम खत्म कर दिया।
जानकारी के अनुसार पोहरी विधायक और शिवराज सरकार के राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा के क्षेत्र पोहरी में लगातार खाद की किल्लत को लेकर किसान परेशान हैं तो वहीं आज कांग्रेस नेता शिवांश जैमिनी का कहना है की कई दिनों से किसान भाई खाद के लिए डर डर की ठोकर खा रहा हैं एवं इदर उदर घूम रहे है लेकिन प्रशासन द्वारा सिर्फ किसानो को झूठा आश्वासन दिया जाता है इस लिए आज यूथ कॉंग्रेस सेवादल के अध्यक्ष शिवांश जैमिनी ने आज किसान भाइयों के साथ करीबन एक घंटे तक चक्का जाम किया।

Subscribe to my channel



