पूर्व मंत्री लाखन सिंह ने कैलारस शक्कर मिल को चालू कराने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

मुरैना : भितरवार विधायक और कमलनाथ सरकार के पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव ने मुरैना जिले के कैलारस शक्कर कारखाने को फिर से चालू करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है । उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि किसानो,मजदूरो बेरोजगारों एंव आसपास के सर्वसमाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति द्वारा श्री बृजमोहन मरैया प्रदेश महासचिव म.प्र. काग्रेंस कमेटी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने मुझसे मिल कर बताया कि मुरैना जिले के अन्तर्गत एकमात्र बडा उघोग सहकारी शक्कर कारखाना कैलारस है, जिसे मध्यप्रदेश सरकार द्वारा नीलाम किया जा रहा है जबकि इस कारखाने से जिले की चार तहसीले जौरा ,कैलारस, सबलगढ, विजयपुर के लगभग 15 से 20 हजार किसान परिवार एंव लगभग 200 से अधिक श्रमिक और कर्मचारी परिवार इस शक्कर कारखाने से जुडे है यह कारखाना सन 1965 में तत्कालीन कांग्रेंस सरकार द्वारा डकैत प्रभावित क्षेत्र के विकास के लिए,बैरोजगारो को रोजगार देने के लिये स्थापित किया गया था। जिससे इस क्षेत्र में विकास की एक धारा बहने लगी ।
यादव ने आगे यह लिखा है कि उस समय इस कारखाने की स्थापना से ही मुरैना जिला एक विकसित क्षेत्रो में आने लगा था किसानों का जीवन स्थर सुधरा,बेरोजगारो को रोजगार मिला, क्षेत्र उन्नति के पथ पर आगे बढ रहा था। परन्तु गत 40 वर्षो से इस कारखाने को सरकारी एंव राजनैतिक सहायता नहीं मिली जिस कारण यह कारखाना बंद हो गया और आस पास के किसानो गरीब लोगे को मिलने वाला रोजगार भी बंद हो गया। यह शक्कर कारखाना किसानों एंव गरीब लोगो की रोजगार की एक मात्र आस है परन्तु सरकार द्वारा कारखाने की मूल्यांकन 86 करोड़ कर इसकी नीलामी करने की कार्यवाही की जा रही है कारखाने की परिसंपत्त्यों का विक्रय किया जाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एंव क्षेत्र को तबाह करने वाला है। मननीय महोदय आपके द्वारा भी वर्ष 2008 के विधानसभा चुनाव में ,उसके बाद 2009 के लोकसभा चुनाव में हर बार जब भी आप जौरा-कैलारस का दौरा करते हैं आपने किसानो से वायदा किया है कि शक्कर कारखाने को जल्द से जल्द चालू किया जावेगा। और उपचुनाव में माननीय मुख्यमंत्री महोदय आपके द्वारा एंव माननीय श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कैन्द्रीय मंत्री द्वारा भी आम सभा में कारखाने को चालू करने की घोषणा की थी परन्तु आप बायदो को नजरअंदाज करके सहकारी शक्कर कारखाने की नीलामी की कार्यवाही करा रहे है। इस क्षेत्र की भोली-भाली जनता के साथ घोर अन्याय है।

अतः इस कैलारस शक्कर कारखाने के अन्तर्गत आने वाली जनता की तरफ से मेरा व्यक्तिगत निवेदन है कि सहकारी शक्कर कारखाना कैलारस नीलामी को बंद करके आपकी ओर से आर्थिक सहायता या सरकारी की गांरटी पर कारखाने को बैंक ऋण उपलब्ध कराकर कारखाने को पुनः चालू किया जावे जिससे क्षेत्र के किसानों एंव गरीब मजदूरों एंव बेराजगार लोगो को कर शुगर फल रोजगार कराया जा सके ।

Subscribe to my channel



