जौरा में कांग्रेस के पंकज ने बनाई बढ़त, जीत के आसार

मुरैना : जिले की जौरा विधानसभा सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला है और इस त्रिकोणीय मुकाबले में इस बार कांग्रेस बाजी मार सकती है । दरअसल सूबे में एंटी इनकंबेसी से जूझ रही भारतीय जनता पार्टी को जौरा में भी मशक्कत करनी पड़ रही है, हालांकि लोकतांत्रिक इतिहास में मौजूदा विधायक सूबेदार सिंह सिकरवार ने ही 2013 और 2020 उपचुनाव में कमल खिलाया लेकिन इस बार भाजपा की मुश्किल बढ़ गई है। जौरा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी पंकज उपाध्याय को जन संपर्क के दौरान लगातार जनता का समर्थन मिल रहा है और जैसे जैसे चुनाव के मतदान के दिन नजदीक आते जा रहे हैं वैसे वैसे पंकज की जीत की संभावना भी प्रबल होती जा रही है। बहुजन समाज पार्टी भी इस सीट पर अपना जनाधार रखती है और कुशवाह समाज का वोट बैंक भी है लिहाजा बसपा प्रत्याशी सोनेराम कुशवाह ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है । आपको बता दें कि पंकज उपाध्याय उपचुनाव में पहली बार कांग्रेस के टिकिट पर चुनाव लड़े थे लेकिन भाजपा के सूबेदार सिंह सिकरवार से हार गए थे उस समय भाजपा की सरकार थी शायद जनता ने भाजपा चयन उचित समझा क्योंकि भाजपा के सूबेदार 2018 में चुनाव हार गए थे। उपचुनाव हार जाने के बाद से ही पंकज जमीन पर आम आदमी के साथ संघर्ष करते दिखाई दिए और जनता से सीधे जुड़ते गए , चुनाव हार जाने के बाद से ही पंकज का जनता से जुड़ा रहने से लोगों की सहानुभूति पंकज उपाध्याय को मजबूती प्रदान कर रही है। क्षेत्र की जनता के रुझानों पर भरोसा किया जाए तो कांग्रेस के पंकज उपाध्याय त्रिकोणीय मुकाबले में जीत की ओर बढ़ते दिखाई दे रहे हैं ।

Subscribe to my channel



