जौरा में पंकज के विरोध में उठे अपनों के हाथ
पंकज उपाध्याय का टिकिट फाइनल होने के बाद अन्य दावेदारों ने खोला मोर्चा

चुनाव अब पूरे शबाब पर है, प्रत्याशी जो साथ हैं उनको लेकर जनसंपर्क पर निकल चुके हैं और जो रूठ रहे हैं उनको मनाने का सिलसिला भी चल रहा है। जौरा विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने पंकज उपाध्याय को उम्मीदवार बनाया है, उम्मीदवार बनने के बाद पंकज और कांग्रेस दोनों को ही ये उम्मीद तो बिलकुल नहीं थी कि जो हाथ कांग्रेस के हाथ को मजबूत करने के लिए उठेंगे वे हाथ एक साथ विरोध में उठ जायेंगे । जानकारी के अनुसार पंकज उपाध्याय को टिकिट मिलने के बाद कांग्रेस से अपनी दावेदारी पेश कर अन्य कांग्रेसियों ने बकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पंकज के टिकिट का विरोध जता दिया । प्रेस कॉन्फ्रेंस में वरिष्ठ कांग्रेसियों ने कहा कि पार्टी ने बाहरी उम्मीदवार को टिकिट दिया है, पंकज उपाध्याय इंदौर के रहने वाले हैं और इनकी खाद की फैक्ट्री है जिसमें नकली खाद बनाने की एफआईआर दर्ज हुई है , ऐसे अपराधिक श्रेणी के व्यक्ति को टिकिट देकर कांग्रेस ने बहुत बड़ी गलती की है , कांग्रेस ने सीधे तौर पर हारने वाले व्यक्ति को टिकिट दिया है। आरोप लगाते हुए पार्टी के तमाम बड़े नेताओं ने कहा कि पार्टी के पास अभी भी वक्त है टिकिट बदलना चाहिए नहीं तो हम सा लोग पार्टी के लिए काम नहीं करेंगे । सीधे तौर जो हाथ पंकज उपाध्याय के साथ जनता के बीच वोट मांगने के लिए जुड़ने चाहिए थे वही हाथ विरोध में उठ गए हैं जिससे पंकज और कांग्रेस दोनों की ही मुश्किल बढ़ सकती हैं।

Subscribe to my channel



