माकपा प्रत्याशी अशोक तिवारी के चुनाव कार्यालय का सबलगढ़ में हुआ उद्घाटन।

सबलगढ़ – चुनाव अभियान की श्रृंखला में माकपा के सबलगढ़ नगर में पार्टी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन सीटू के प्रदेश अध्यक्ष ग्वालियर नगर निगम के पूर्व पार्षद, रामविलास गोस्वामी ने किया।
उन्होंने लाल फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया इस मौके पर कार्यकर्ताओं के बीच में बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमें जनता के पक्ष में राजनीति के बदलाव के लिए सड़क के संघर्ष को मध्य प्रदेश की विधानसभा में पहुंचने के लिए माकपा प्रत्याशी अशोक तिवारी को जीतने के लिए प्राण-पन से जुड़ना है। उनके अलावा सभा को उद्घाटन कार्यक्रम को माकपा प्रत्याशी अशोक तिवारी ने संबोधित किया।
इस मौके पर वरिष्ठ नेता गण अखिलेश यादव, मुरारी लाल धाकड़, अशोक राठौर ,इसराइल खान, अरविंद सागर, राजेश गुप्ता, आदिराम आर्य ,फरीद खान सहित बड़ी संख्या में नागरिक गण उपस्थित रहे। उद्घाटन के बाद मिष्ठान वितरण किया गया।

Subscribe to my channel



