मुख्यमंत्री श्री चौहान ने माँ पीतांबरा पीठ पहुंचकर पूजा अर्चना की

दतिया : प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को एक दिवसीय प्रवास पर दतिया पहुंचे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने माँ पीताम्बरा पीठ पहुंचकर पूजा अर्चना की और वनखण्ड़ेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान की धर्म पत्नि श्रीमती साधना चौहान भी साथ थी। इस मौके पर प्रदेश के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी विभाग के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, लोक निर्माण राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुरेश धाकड़, विधायक भाण्ड़ेर श्रीमती रक्षा संतराम सिरौनिया, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र बुद्यौलिया आदि जनप्रतिनिधि तथा अधिकारीगण उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस मौके पर कहा कि माँ के दर्शन करने से प्रेरणा, ऊर्जा सद्बुद्धि एवं सद्मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है। आज उन्होंने माँ पीताम्बरा से प्रार्थना कर प्रदेश की खुशहाली के साथ-साथ सभी सुखी, कल्याण एवं सबका का मंगल होने की कांमना की।

Subscribe to my channel



