विद्यार्थियों ने कलेक्टर श्री वर्मा से की भेंट, लिया बहुमूल्य मार्गदर्शन
आप जो भी पढ़ते हैं उसे विजुवलाइज करें- कलेक्टर श्री वर्मा

बड़वानी :. यदि आप यूपीएससी-एमपीपीएससी जैसी उच्च स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको चीजों को विजुवलाइज करने की क्षमता विकसित करनी होगी। पाठ्यक्रम के अनुसार जो भी आप पढ़ रहे हैं, वह आपको दृश्य के रूप में दिखाई देना चाहिए। ऐसा होने पर आपको पढ़ी हुई सामग्री स्थाई रूप से याद हो जाएगी और आप परीक्षा में उसका उपयोग करते हुए अच्छे उत्तर-निबंध आदि लिखकर सफलता प्राप्त कर सकेंगे। ये बातें बड़वानी जिले के कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्षन प्रकोष्ठ के माध्यम से मार्गदर्शन लेने कलेक्टोरेट पहुंचे विद्यार्थियों से कहीं। प्राचार्य डाॅ. एनएल गुप्ता के मार्गदर्शन में कार्यरत कॅरियर सेल की कार्यकर्ता प्रीति गुलवानिया ने बताया कि आदरणीय कलेक्टर श्री वर्मा सर के आत्मीय और सहज व्यवहार से हम सभी विद्यार्थी प्रभावित और प्रेरित हैं। उनका मार्गदर्शन अनुभवजन्य है, अतः बहुत असरकारक है। कलेक्टर श्री वर्मा ने यह भी कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में केन्द्र तथा राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर भी अनेक प्रश्न पूछे जाते हैं, अतः विद्यार्थियों को इन योजनाओं के बारे में विस्तृत और अद्यतन जानकारी रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा ‘आगे आयें, लाभ उठायें’ नामक पुस्तक प्रकाशित की जाती है, जिसमें योजनाओं का विस्तार से विवरण दिया रहता है। विद्यार्थियों को इस पुस्तक का अध्ययन अवश्य ही करना चाहिए।
आज हुआ मेरा स्वप्न पूरा
विद्यार्थियों के समूह में सम्मिलित शासकीय महाविद्यालय बलवाड़ी की प्रतिभाशाली छात्रा लावण्या सोनी ने कहा कि कलेक्टर सर से मिलना और उनके साथ सेल्फी लेना मेरा ड्रीम था, जो आज पूरा हो गया। यूपीएससी की तैयारी कर रही लावण्या ने कहा कि मैं सही दिशा में परिश्रम करके सफलता प्राप्त करूंगी।
स्वाति यादव, कन्हैया फूलमाली, योगिता राठौड़, राहुल मालवीया, उमा फूलमाली आदि विद्यार्थियों ने कहा कि कलेक्टर सर से मिलकर बहुता हौसला बढ़ा और सफलता हेतु बहुमूल्य मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। कॅरियर काउंसलर डाॅ. मधुसूदन चौबे ने कहा कि हमारे विद्यार्थियों को कलेक्टर सर का परामर्श मिलना बहुत बड़ी उपलब्धि है।

Subscribe to my channel



