पूर्व बसपा प्रत्याशी प्रद्युम्न वर्मा ने थामा भाजपा का दामन, सिंधिया ने दिलाई सदस्यता

शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा सीट से 2023 में विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस से बगावत कर बहुजन समाज पार्टी से चुनावी मैदान में उतरने वाले पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रद्युम्न वर्मा ने आज ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली । आपको बता दें कि प्रद्युम्न वर्मा सिंधिया समर्थक थे लेकिन 2020 में सिंधिया के भाजपा में चले जाने के बाद भी प्रद्युम्न वर्मा कांग्रेस में बने रहे क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि पार्टी उन्हें 2023 में कांग्रेस की ओर से विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाएगी लेकिन कांग्रेस ने बहुजन समाज पार्टी से आने वाले कैलाश कुशवाहा को अपना उम्मीदवार बनाया था । प्रद्युम्न वर्मा ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर हाथी की सवारी कर ली थी और चुनावी मैदान में उतर गए थे । आज उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है ।

Subscribe to my channel



