300 करोड़ हवा में उड़ाने के आरोप पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने दी सफाई

वित्त मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री पर साधा निशाना
हेलीकॉप्टर और विमान के लिए पिछली सरकार में 300 करोड़ रुपए के भुगतान के मामले में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पूर्व मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है. विधानसभा में बजट के तीसरे दिन मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बहुत संजीदा है, मुख्यमंत्री इसका फैसला करेंगे. लेकिन एक बात साफ है जिन्होंने अरबों रुपए हवाई यात्रा में उड़ाए, जनता ने उन्हें हवाई कर दिया और आज वो विपक्ष में बैठे हैं.
भूपेश बोले- गलत किया तो हमें बताएं
विमान के भुगतान मामले पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी सख्त तेवर में दिखे. उन्होंने मामले को लेकर सफाई देते हुए तंज भी कसा. भूपेश बघेल ने कहा, “इसके पहले की सरकार के साथ ही पूरे देश की सरकारें हेलीकॉप्टर किराए पर लेती हैं. रमन सरकार पर सेकेंड हैंड हेलीकॉप्टर लेने का आरोप भी लगा था. हमने जो किराए का भुगतान किया है या जो भी किया है सब प्रक्रिया के तहत किया गया है. अगर इसमें कुछ भी गड़बड़ी हुई है तो सरकार हमें बताए.”

Subscribe to my channel

