
लंबे अरसे से इंतजार में रहे नगरीय निकाय चुनावों का एलान कर दिया है । राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से मतदान की तारीखों का एलान हो चुका है । अब प्रदेश में चुनावी रणभेरी बज चुकी है। छत्तीसगढ़ में 10 जिलों के 15 नगरीय निकायों में चुनाव होने वाले हैं । आज , मंगलवार को नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया । 20 दिसंबर को वोटिंग और 23 दिसंबर को मतगणना होगी । वहीं बता दें कि राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर रामसिंह आज दोपहर 12 बजे से प्रेस कॉन्फ्रेंस की । इसी दौरान वो इसकी घोषणा की।. ये प्रेस कॉन्फ्रेंस निर्वाचन भवन सेक्टर 19 नार्थ ब्लॉक नवा रायपुर अटल नगर में आयोजित की गई ।
10 जिलों के 15 नगरीय निकायों में आम चुनाव होंगे, जिसमें से चार नगर पालिक निगमों- बीरगांव, भिलाई, भिलाई-चरोदा और रिसाली शामिल है । पांच नगर पालिका परिषदों में सारंगढ़, बैकुंठपुर, शिवपुर चर्चा, जामुल, खैरागढ़, छः नगर पंचायतों -प्रेमनगर,मारो, नरहरपुर, कोंटा, भैरमगढ़ और भोपालपट्टनम में चुनाव होंगे ।

Subscribe to my channel



