योगी कैबिनेट का विस्तार! ओम प्रकाश राजभर और RLD की एंट्री तय,

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से योगी सरकार के मंत्रीमंडल विस्तार की अटकलों तेज हो गई है. दिल्ली में बीते एक सप्ताह के अंतर दूसरी बार हुई बैठक के बाद इन अटकलों और हवा मिली है. सूत्रों की माने तो राज्य में अब अगले दो से तीन दिन के अंदर मंत्रीमंडल विस्तार होने की संभावना है. इस दौरान बीजेपी राज्य में अपने नए सहयोगियों को भी मौका दे सकती है.
सूत्रों की माने तो योगी कैबिनेट के विस्तार में सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर के अलावा बीजेपी नेता दारा सिंह चौहान को मंत्री बनाया जा सकता है. इसके अलावा एनडीए के नए सहयोगी के तौर पर आरएलडी को भी जगह दी जा सकती है. आरएलडी को मंत्री पद दिए जाने की संभावना है. इसके अलावा बीजेपी अपनी पार्टी से दो नए चेहरों को मंत्रीमंडल में जगह दी जा सकती है. इस विस्तार के दौरान फिर एक ओबीसी समीकरण का ध्यान रखा जाएगा.

Subscribe to my channel



