जिला पंचायत शिवपुरी वार्ड -02 से सीताराम दुल्हारा होंगे प्रत्याशी

शिवपुरी : पंचायत चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है । मध्य प्रदेश सरकार ने इसका बड़ा फैसला ले लिया और निर्वाचन आयोग द्वारा तीन चरणों में पंचायत चुनाव कराने की तारीखों का भी ऐलान करने के साथ-साथ प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी की जा रही हैं ,लेकिन कांग्रेस इस पक्ष में नहीं है । कांग्रेस का तर्क है कि दोबारा से आरक्षण प्रक्रिया की जाए और उसके बाद ही पंचायत चुनाव कराए जाएं । पंचायत चुनाव के दावेदारों ने अपनी राजनीतिक बिसात पूर्व में ही बिछा ली थी और उसी बिछाई गई राजनीतिक बिसात पर चलकर वे अपनी चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं । अभी से जनसंपर्क प्रारंभ हो गया है , जीत के प्रति पूर्ण रूप से आश्वस्त हैं ।
शिवपुरी जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 2 से सीताराम बनिया राम धाकड़ दुल्हारा इस बार चुनाव मैदान में हैं । आपको बता दें कि वार्ड क्रमांक 2 पिछड़ा वर्ग पुरुष आरक्षित है इसीलिए इस सीट पर सीताराम धाकड़ अपनी पूरी दमदारी के साथ चुनाव मैदान में हैं । यही नहीं सीताराम धाकड़ के पिताजी बनिया राम धाकड़ पूर्व में जनपद सदस्य रहे हैं और लंबे समय से राजनीति से जुड़े हुए हैं । बीते चुनावों में भी सीताराम धाकड़ और उनके पिताजी जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 2 से अपनी किस्मत आजमा चुके हैं । नजदीकी मत प्राप्त कर वे जीत से थोड़ा दूर रह गए थे लेकिन वे इस बार पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि जनता उन पर भरोसा करेंगी और जीत कर ही आएंगे । पूछने पर सीताराम धाकड़ बताते हैं कि वार्ड क्रमांक 2 के गांव – गांव ही नहीं बल्कि घर – घर तक हमने एक – एक व्यक्ति से संपर्क किया है और सभी हमारे पक्ष में हैं । राजनीति के माध्यम से हम सेवा मार्ग को चुनना चाहते हैं ।
गौरतलब है कि सीताराम धाकड़ स्वयं लंबे समय से राजनीतिक दलों के साथ-साथ क्षेत्र के तमाम बड़े नेताओं के साथ राजनीति का ककहरा सीख चुके हैं । इसके अलावा मिलनसार व्यक्तित्व वाले सीताराम धाकड़ उच्च शिक्षा प्राप्त हैं , ऐसे में जनता को एक शिक्षित युवा जनप्रतिनिधि मिल सकता है । अब यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि जीत का ऊंट किस करवट बैठेगा लेकिन सीताराम धाकड़ अपनी पूरी लगन कर्मठता और योग्यता के साथ चुनावी मैदान में हैं और उन्हें पूर्ण विश्वास भी है कि जनता उन्हें आशीर्वाद प्रदान करेगी ।

Subscribe to my channel



