2023 की आहट के साथ ही जौरा में सक्रिय हुए संजय सिंह

मध्य प्रदेश की राजनीति में सदैव ही गर्माहट रहती है । लंबे समय से सूबे में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है । 2018 में प्रदेश की जनता ने शिवराज सरकार को बाहर कर कमलनाथ को सरकार बनाने का मौका दिया, लेकिन कुछ ही महीनों के बाद भारतीय जनता पार्टी ने तत्कालीन कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपने खेमे में लेकर सूबे में चौथी दफा सरकार बना ली । अब 2023 में आम विधानसभा चुनाव होने हैं जिसके लिए दोनों ही प्रमुख दल अपनी तैयारियों में जुट गए हैं । भारतीय जनता पार्टी पांचवी बार फिर से सत्ता की कुर्सी पर बैठना चाहती है तो वही येन केन प्रकारेण कांग्रेस भाजपा को सत्ता से बेदखल करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी । 2023 विधानसभा चुनावों के दावेदारों ने अभी से जमीनी स्तर पर कार्य करना शुरू कर दिया है । भारतीय जनता पार्टी में ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थकों के शामिल होने के बाद विधानसभा के दावेदारों की संख्या बढ़ गई है तो वहीं कई विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस को जिताऊ उम्मीदवार की कमी खल सकती है ।
मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह यादव जौरा विधानसभा में एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं । वे लगातार जनता के बीच पहुंच रहे हैं हालांकि 2020 में कांग्रेस विधायक बनवारी लाल शर्मा के निधन के बाद रिक्त हुई सीट पर वे लगातार दावेदारी जता रहे थे लेकिन वह उपचुनाव में कांग्रेस ने पंकज उपाध्याय को टिकट दिया था जोकि भाजपा के सूबेदार सिंह सिकरवार से चुनाव हार गए ।
संजय सिंह यादव पूर्व कैबिनेट मंत्री और भितरवार लाखन सिंह यादव के भतीजे हैं और वे वर्तमान में मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह की पत्नी उपासना यादव ग्वालियर नगर निगम पार्षद भी हैं । संजय सिंह लगातार युवाओं की फौज के साथ ही जौरा के गांव-गांव , गली-गली की खाक छान कर अपनी राजनीतिक बिसात बिछा रहे हैं ताकि पार्टी उनकी सक्रियता को देखते हुए 2023 के आम विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से उम्मीदवार बना सके । संजय सिंह यादव के साथ जातिगत वोट बैंक के अलावा युवा वर्ग का जुड़ाव है और यही उनके लिए सकारात्मक पक्ष साबित होगा । दबी जुबान ही सही पार्टी के अन्य दावेदारों में संजय सिंह की प्रबल दावेदारी को देखकर चिंता की चर्चा सुनाई दे रही है । संजय सिंह दिग्विजय सिंह खेमे के माने जाते हैं हालांकि कमलनाथ से भी अच्छे संबंध है ।


Subscribe to my channel



