भाजपा का नया ट्रेंड “मोदी का परिवार” , जानिए आखिर यह क्यों चला..

बिहार की रैली में आरजेडी सुप्रीमो के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवार पर दिए गए बयान के बाद 4 मार्च सोमवार को तेलंगाना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार हैं. आज देश की करोड़ों बेटियां-माताएं-बहनें यही मोदी का परिवार हैं. देश का हर गरीब मेरा परिवार है. जिसका कोई नहीं है, वो भी मोदी के हैं और मोदी उनका है. मेरा भारत-मेरा परिवार, इन्हीं भावनाओं का विस्तार लेकर मैं सपनों को संकल्प के साथ सिद्ध करने के लिए, आपके लिए जी रहा हूं, आपके लिए जूझ रहा हूं और आपके लिए जूझता रहूंगा.’
BJP के नेताओं ने बदला X बायो
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बयान के बाद अब भारतीय जनता पार्टी आक्रामक मोड में आ गई है. अब पीएम मोदी का करने के समर्थन में BJP नेताओं नें अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर अपने नाम के साथ मोदी का परिवार जोड़ लिया है. इसके बाद भाजपा के सभी बड़े नेताओं ने एक्स पर अपना बायो बदल लिया और लिखा- मोदी का परिवार. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य भाजपा नेताओं ने अपने प्रोफाइल का नाम बदल लिया है.

Subscribe to my channel



