राशन वितरण में घोटाला: CM ने मंच से ही राजगढ़ जिला आपूर्ति अधिकारी, फूड इंस्पेक्टर किये सस्पेंड
मध्य प्रदेश में गरीब का राशन वितरण में गड़बड़ी, सीएम ने मंच से जिला आपूर्ति अधिकारी, फूड इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया

भोपाल
बारिश-ओलावृष्टि से किसानों के नुकसान को देखने राजगढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर अपने तीखे तेवर दिखाए। गरीब के राशन योजना वितरण में गड़बड़ी पर मंच से ही जिला आपूर्ति अधिकारी और फूड इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया। यह भी चेतावनी दी कि सस्पेंड का मतलब गिरफ्तारी भी होना चाहिए।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को हुए नुकसान को देखने के लिए आज विदिशा और राजगढ़ जिले की तरफ गए थे, वहां उन्होंने जिला प्रशासन को साफ संकेत दिए। राजगढ़ के कालीपीठ में गरीबों के राशन वितरण को लेकर मिली शिकायतों के आधार पर मुख्यमंत्री ने मंच से ही जिला आपूर्ति अधिकारी एसके वर्मा और फूड इंस्पेक्टर खिलचीपुर जसराम जाटव व सुरेश गुर्जर को निलंबित किए जाने के आदेश दिए। कमिश्नर और कलेक्टर को कहा कि सस्पेंड का मतलब एफआईआर दर्ज कर गिफ्तारी भी होना चाहिए। गरीब का राशन वितरण में ऐसी गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
किसानों के नुकसान की सूची चस्पा करने के निर्देश
मुख्यमंत्री चौहान ने विदिशा जिले के उनारसी कला गांव में ओला वृष्टि प्रभावित क्षेत्रों के दौैरे के दौरान उन्होंने किसानों से चर्चा भी की। उन्होंने मायूस और रोते किसानों को ढांढस बंधाया और कहा कि उन्हें उनके नुकसान की पूरी भरपाई की जाएगी। कलेक्टर ने उन्हें जानकारी दी कि किसानों का करीब साढ़े पांच करोड़ रुपए के नुकसान का आकलन किया गया है।
फसल के अलावा नुकसान का मुआवजा भी देगी सरकार
चौहान ने किसानों से कहा कि गेहूं, सरसों, चना और मसूर की फसल जहां 50 प्रतिशत से अधिक खराब हुई है वहां 30 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर के हिसाब से राशि दी जाएगी। केवल फसल ही खराब नहीं बल्कि ओलावृष्टि से कई जगह पशुओं की भी मौत हुई है। इसलिए गाय, भैंस की मृत्यु पर 30 हजार रुपये, बैल-भैंसा की मृत्यु पर 25 हजार, बछड़ा-बछिया के 16 हजार और भेड़-बकरी की मृत्यु पर भी 3 हजार रुपए दिए जाएंगे। सीएम ने बताया कि फसल बीमा योजना में इस बार परिवर्तन किया गया है। बहुत दिनों तक क्लेम सेटल नहीं होते इसलिए जो नुकसान हुआ है उसमें बीमित फसल का 25 फीसदी एडवांस बीमा कंपनी को देना पड़ेगा। बाकी 75 प्रतिशत क्लेम सेटल होने के बाद दिया जाएगा।

Subscribe to my channel



