ताजा ख़बरेंमध्य प्रदेशमुरैना
आवासहीनों के आशियानों को नहीं उजाडा जाए, माकपा,जमस

कैलारस – आवासहीनों को आवास के पट्टे और आवास दिए जाएं। उन्हें नहीं उजाडा जाए। इन मांग को लेकर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी तथा अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के नेतृत्व में नगर परिषद कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में पट्टा धृति अधिकारों का प्रदाय किया जाना अधिनियम 2013-14 को लागू करने की मांग की गई। साथ ही जल प्रदाय योजना की डीपीआर का अवलोकन कर उसे धरातल की स्थिति के अनुसार संशोधित करने की भी मांग उठाई गई।
महिला और पुरुषों ने एकत्रित होकर नगर परिषद के मुख्य नगरपालिका अधिकारी के प्रभारी उपयंत्री श्री पांडे को ज्ञापन दिया गया। उन्होंने कार्यवाही का आश्वासन भी दिया है। इस कार्रवाई के दौरान ज्ञापन देने वालों को माकपा नेता अशोक तिवारी, महेश प्रजापति, राजेश गुप्ता, इब्राहिम शाह, उर्मिला जाटव आदि ने संबोधित किया।

Subscribe to my channel



