घोटाला या लापरवाही : जयारोग्य से 370 सिलेंडर गायब, जिम्मेदार मौन
गजरा राजा मेडिकल कॉलेज और संबंधित जयारोग्य अस्पताल आजकल भ्रष्टाचार और गड़बड़ियों को लेकर सुर्खियों में हैं

ग्वालियर: अंचल का सबसे बड़ा अस्पताल जयारोग्य अस्पताल आजकल बड़ी सुर्खियों में है आए दिन मीडिया की हेडलाइन बनकर अखबारों में छप रहा है । कभी नर्सिंग भर्ती घोटाले को लेकर तो कभी पैरामेडिकल स्टाफ में हुई धांधली को लेकर, लेकिन अब एक नए विषय को लेकर चर्चा में हैं । इससे पहले अस्पताल परिसर में मरीज और उनके अटेंडर की जेब कटने की खबरें आती थी । अक्सर अखबारों और मीडिया में खबरें होती थी कि जेब कतरों ने मरीज अटेंडर के पैसे उड़ाए , लेकिन आपको सुनकर हैरानी होगी कि इस बार चोरी किसी मरीज या मरीज के अटेंडर की नहीं बल्कि जयारोग्य अस्पताल के सामान की हुई है । अब सवाल खड़ा हुआ है कि यह जिम्मेदार द्वारा घोटाला किया गया है या फिर वास्तव में चोरी ही हुई है और यदि चोरी हुई है तो फिर इसका जिम्मेदार कौन है ।
आपको बता दें कि जयारोग्य अस्पताल से 370 ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी हो गई। खास बात ये है कि कोरोना की दोनों लहर के बीच ये सिलेंडर दान में मिले थे। एक सिलेंडर की कीमत 12 हजार रुपए हैं। कोरोना के दौरान ये काफी महंगे मिल रहे थे। चोरी के महीनों बाद प्रशासन जागा और अब जाकर JAH के नोडल ऑफिसर ऑक्सीजन डॉ. आशीष माथुर ने मामले की लिखित शिकायत कंपू थाना में की। जिस पर कंपू थाना पुलिस ने जांच के बाद ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी का मामला दर्ज किया है। अब सवाल उठ रहे हैं कि ये अस्पताल प्रशासन की लापरवाही है या कोई घोटाला ?गौरतलब है कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर में सबसे ज्यादा किल्लत ऑक्सीजन की हुई थी। इस समय कई संस्थाओं और लोगों ने JAH में ऑक्सीजन सिलेंडर दान दिए थे। सिलेंडर का उपयोग अस्पताल में इलाज के दौरान किया गया था। धीरे-धीरे सिलेंडर मीसिंग होते गए। दूसरी लहर के बाद जब ऑक्सीजन सिलेंडर की गिनती हुई तो 200 सिलेंडर मिसिंग पाए गए। इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके बाद अभी की स्थिति में 600 में से 370 सिलेंडर मिसिंग हो गए हैं।
घोटाले की आशंका जताई जा रही
अस्पताल से सिलेंडर चोरी होने के पीछे प्रशासन का हाथ बताया जा रहा है। क्योंकि चोरी होने की बात उस समय की बताई जा रही है। जब ऑक्सीजन के लिए हाहाकार मचा हुआ था। उस दौरान JAH में पुलिस छावनी बनी हुई थी। ऐसे में कोई इतनी संख्या में कैसे ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी कर सकता है। इसलिए ऑक्सीजन सिलेंडर गायब होने के पीछे घोटाले की भी आशंका जताई जा रही है। हालांकि, सारे मामले का खुलासा पुलिस के जांच के बाद ही होगा।

Subscribe to my channel



