किसानों के हित में बड़ा फैसला, अब 19 हजार देने का किया निर्णय

छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार ने विधानसभा चुनाव में किए वादे को पूरा करने के लिए आज हुई कैबिनेट बैठक में ‘कृषक उन्नति योजना’ को लागू कर दिया है. इस योजना के तहत किसानों को प्रति क्विंटल 3100 रुपए दिए जाएंगे. किसानों को धान बेचने की कीमत प्रति एकड़ के हिसाब से 19 हजार 257 रुपए होगी. जो धान के समर्थन मूल्य के बाद वादे के मुताबिक मिलने वाली अतिरिक्त राशि है.
किसानों को प्रति एकड़ 19 हजार
दरअसल बुधवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय में बैठक हुई है. इस बैठक में सरकार ने कई बड़े निर्णय लिए है. इसमें राज्य के किसानों को फसल की लागत से राहत देने के लिए योजना लागू की गई है. खरीफ साल 2023 में धान खरीदी के आधार पर किसानों को प्रति एकड़ 19 हजार 257 रूपए आदान सहायता राशि दिया जाएगा. बता दें कि बीजेपी सरकार ने बैठक के पहले ही आदान राशि देने के लिए 12 मार्च की तारिख तय कर लिया है.

Subscribe to my channel



