सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को दी हिदायत,बोले सोच समझ कर बयान दें

देश में जल्द लोकसभा के चुनाव होने वाले हैं. इस बीच चुनाव आयोग ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लिए सतर्कता बरतने की एडवायजरी जारी की है. चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के दौरान जनसभाओं में बयानबाजी के लिए सतर्कता बरतने की सलाह दी है. दिल्ली HC के आदेश और उनके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कुछ टिप्पणियों से संबंधित मामले में सभी तथ्यों पर विचार करने के बाद चुनाव आयोग ने उन्हें भविष्य में अधिक सावधान और सतर्क रहने की सलाह दी है.
नवंबर महीने में राहुल गांधी ने दिया था बयान
बता दें कि राहुल गांधी ने पिछले साल नवंबर महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के खिलाफ भाषण देते हुए ‘जेबकतरा’ और ‘पनौती’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था. चुनाव आयोग ने पीएम मोदी पर किए गए तंज को लेकर राहुल गांधी को नोटिस भी जारी किया था. इसके बाद यह मामला दिल्ली हाई कोर्ट पहुंच गया. मामले की सुनवाई के बाद 21 दिसंबर, 2023 को अदालत ने चुनाव आयोग से इस पर लेकर उचित कार्रवाई करने की बात कही थी.

Subscribe to my channel



