रिश्तों पर भारी राजनीति, इस सीट पर पति – पत्नी लड़ेंगे चुनाव…

लोकसभा चुनाव के नजदिकियों को देखते हुए राजनीतिक पार्टियां अब उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर रही हैं. इसी कड़ी में रविवार (10 मार्च) को तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल के कुल 42 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी की. इस लिस्ट में सुजाता मंडल का भी नाम शामिल है, जो अपने पूर्व पति सौमित्र खान के खिलाफ बांकुड़ा जिले की बिष्णुपुर सीट से चुनावी मैदान उतरने जा रही हैं . बता दें कि सौमित्र खान बीजेपी की टिकट पर बंगाल के बिष्णुपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं अब ममता बनर्जी ने इसी सीट से अपनी उम्मीदवार सुजाता मंडल को टिकट चुनाव लड़वा रही हैं.
साल 2021 में पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव से पहले ये दोनों अलग हो चुक हैं. सौमित्र खान ने कैमरे पर आकर सुजाता को तलाक देने की घोषणा तब कर दी थी, जब वह टीएमसी में शामिल हो गई थीं. बिष्णुपुर के कद्दावर नेता सौमित्र खान 2019 लोकसभा चुनाव से ठीक पहले तृणमूल को छोड़कर भाजपा में चले गए थे. उस दौरान सुजाता ने उनके लिए प्रचार किया था.

Subscribe to my channel



