ताजा ख़बरेंदेशधर्म
राम मंदिर को लेकर आया नया अपडेट, जानिए क्या है विशेष जानकारी जिसे जानना जरूरी है..

अयोध्या स्थित राम मंदिर भक्तों के लिए रामनवमी पर 20 घंटे खुला रहेगा. भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए मंदिर ट्रस्ट ने यह फैसला लिया है. वहीं, स्थानीय स्तर पर भीड़ का दबाव कम हो इसको लेकर भी बड़ा कदम उठाया गया है. जानकारी के मुताबिक, प्रसार भारती ने कार्यक्रम के लाइव प्रसारण पर सहमति दे दी है.
ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की बैठक में हुई चर्चा व निर्णयों की जानकारी पत्रकारों को दी. उन्होंने कहा कि भव्य और दिव्य मंदिर में बाल स्वरूप में विराजे रामलला का प्रथम जन्मोत्सव 17 अप्रैल को मनाया जाएगा. रामनवमी पर कितनी जनता आएगी इसका आकलन करना संभव नहीं है. ऐसे में हम एक दिन में 7 लाइनों में दर्शन कराएंगे. कोई श्रद्धालु दर्शन से वंचित न हो इसकी पूरी व्यवस्था की जाएगी.

Subscribe to my channel



