इंदौरताजा ख़बरेंराजनीति
इंदौर से शंकर लालवानी को नहीं मिलेगा लोकसभा टिकट, कैलाश विजयवर्गीय का बयान

Lok Sabha Election 2024: भाजपा ने लोकसभा चुनावों के लिए देशभर की 195 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. मध्य प्रदेश की इंदौर समेत पांच सीटों को छोड़कर 29 में से 24 सीटों पर नाम तय हो गए हैं. बाकी 5 सीटों पर भी जल्दी ऐलान हो जाएगा. लेकिन दूसरी सूची आने से पहले ही अब मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है उड़ते-उड़ते खबर मिली है कि इस बार इंदौर के सांसद शंकर लालवानी का टिकट कट गया है, क्योंकि इस बार किसी महिला को टिकट देना है. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि इस बार इंदौर से महिला सांसद होना चाहिए. महिला को चुनाव लड़ाओ, वो भी सेफ सीट से चुनाव लड़ाओ. हालांकि महिला उम्मीदवार कौन है इसकी पुष्टि नहीं की है.

Subscribe to my channel



