इंदौर में फूटा बम, कांग्रेस उम्मीदवार ने वापिस लिया नामांकन पत्र…

पूरे देश भर में चुनाव का मौसम चल रहा है. पहले और दूसरे चरण की वोटिंग हो चुकी है और मौसम के साथ साथ चुनावी पारा भी चढ़ गया है. इस बीच कांग्रेस पार्टी को एक के बाद एक बड़ा झटका लग रहा है. अब मध्य प्रदेश के इंदौर में ‘सूरत कांड’ हो गया है. दरअसल, कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. बम अपना नामांकन वापस लेने के लिए बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे. हालांकि, अब उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया है. घटना के बाद कांग्रेस के सामने गुजरात के सूरत जैसी स्थिति आ गई है.


इंदौर में चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 अप्रैल थी, जबकि उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख आज (29 अप्रैल) है. अब कांग्रेस इंदौर सीट से वैकल्पिक उम्मीदवार के नाम को लेकर मंथन में जुट गई है. इसी कड़ी में अब कांग्रेस के राज्य इकाई ने इंदौर कांग्रेस से निर्दलीय उम्मीदवारों की सूची मांगी है. कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, “इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार अक्षय कांति बम का पीएम मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और राज्य इकाई के नेतृत्व में भाजपा में स्वागत किया गया.”

Subscribe to my channel



