ग्वालियर लोकसभा के पोहरी विधानसभा में राज्यमंत्री पटेल ने मांगे वोट

ग्वालियर : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान की तारीख की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी आखिरी समय में पूरा जोर लगा रही हैं, बुरे दौर से गुजर रही काग्रेस को ग्वालियर और मुरैना लोकसभा सीट पर जीत उम्मीद है और इसलिए ही मुरैना में आज तमाम बड़े नेताओं सहित प्रियंका गांधी ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इधर भारतीय जनता पार्टी सोशल इंजीनियरिंग को ध्यान में रखते हुए अलग अलग समाजों के प्रभावशील नेताओं को क्षेत्र में भेजकर मतदाताओं को साधने की कोशिश में है। रावत समाज के लिए हाल ही में कांग्रेस से भाजपा में आए रामनिवास रावत सहित रणवीर रावत को मैदान में उतारा है तो यादव समाज के वोट बैंक का कांग्रेस के लिए ध्रुवीकरण न हो इसलिए 4 मई को बैराड़ में मुख्यमंत्री मोहन यादव की आमसभा आयोजित की जा रही है। भारतीय जनता पार्टी का पूरा ध्यान किरार समाज के वोट बैंक पर है और इसलिए प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल को ग्वालियर चंबल अंचल की जिम्मेदारी सौंप दी है। बुधवार को पटेल मुरैना लोकसभा क्षेत्र की विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के दर्जन भर से अधिक गांवों में देर रात तक जनसंपर्क करते रहे और आज ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र की पोहरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सतनवाड़ा, सेवड़ा,हिम्मतगढ़ , सुभाषपुरा सहित एक दर्जन गांवों में पहुंचकर किरार समाज के लोगों से भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह के पक्ष में मतदान करने की अपील की ।

Subscribe to my channel



