पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह कोर्ट की शरण में, जताई यह आशंका..

प्रदेश में लोकसभा का चुनाव में लोकसभा का चुनाव पूरा हो चुका है. मतदान 4 चरणों में पूरा हुआ. राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र में 7 मई को मतदान संपन्न हुआ. वहीं मतदान के बाद से कांग्रेस नेता (Congress leader) एवं राजगढ़ प्रत्याशी दिग्विजय सिंह चुनाव संपन्न होने के बाद गड़बड़ी की आशंका जता रहे है. वह लगातार स्ट्रांग रुम की मॉनिटरिंग कर रहे है. अब दिग्विजय मतदान में गड़बड़ी की आशंका को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए है.सिंबल लोडिंग यूनिट (SLU) वापस करने का मामला
सुप्रीम कोर्ट में पहुंचने के लिए दिग्विजय सिंह का आरोप है कि गुना में SLU स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखी हुई है लेकिन राजगढ़ में नहीं. दिग्विजय का कहना है कि राजगढ़ प्रशासन SLU को वापस आयोग को सौंपे. उनका कहना है कि एक मई को चुनाव आयोग ने सर्कुलर जारी कर सभी राज्यों को निर्देश दिए थे. आयोग के द्वारा जारी किए गए निर्देश में कहा गया था SLU को चुनाव याचिकाओं के मद्देनजर 45 दिनों तक स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा जाए.

Subscribe to my channel



