किरार समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन ग्वालियर में सम्पन्न
अक्षय तृतीया के पावन पुनीत अवसर पर 13 वां सामूहिक आदर्श विवाह सम्मेलन रामलीला मैदान में गरिमा पूर्ण सम्पन्न हुआ

ग्वालियर : अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा ग्वालियर के तत्वावधान मे सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति मुरार द्वारा आज अक्षय तृतीया के पावन पुनीत अवसर पर 13 वां सामूहिक आदर्श विवाह सम्मेलन रामलीला मैदान में गरिमा पूर्ण सम्पन्न हुआ ! सामूहिक आदर्श विवाह सम्मेलन में इस वर्ष पांच वैवाहिक जोडो का विवाह सम्पन्न हुआ | कार्यक्रम मे हजारों की संख्या में स्वजातीय समाज बंधु व मातृ शक्ति की उपस्थिति रही | आपको बता दें कि मुरार में रामलीला मैदान पर प्रतिवर्ष सामूहिक विवाह सम्मेलन का भव्य आयोजन होता रहा है, बीते दो वर्षों में कोरोना के चलते कार्यक्रम नहीं हो सके लेकिन एक बार स्थिति सामान्य होते ही इस वर्ष एक पुनः सम्मेलन का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम अपनी विशालता के साथ बडा ही मनमोहक और सुंदर था
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आदरणीय डॉ.गुलाब सिंह किरार दद्दा जी उपस्थित रहे तो कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मोती सिंह किरार जी ने की । कार्यक्रम का संचालन भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम सिंह राजपूत जी द्वारा किया गया। सम्मानीय अतिथि एवं पदाधिकारी सम्मानीय जनों के द्वारा वर-वधू को मंच पर बुलाकर आशीर्वाद प्रदान कर प्रमाण व उपहार भेंट किए। आयोजन समिति ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न व्यवस्थाओ मे लगे समस्त महासभा एवं विवाह समिति के कार्यकर्ता धन्यवाद दिया और आभार प्रकट किया , जिन्होंने पूर्ण तत्परता व निष्ठा से इस पावन पुनीत कार्य को सफल बनाया | हम आभारी है समस्त वर वधु व परिवार जनों के जिन्होंने समाज को दिशा देने के लिए खोखले दिखावे व आडंबर को दरकिनार करते हुए सामूहिक आदर्श विवाह सम्मेलन मे शरीक होकर एक दूजे का हाथ थामा |

,कार्यक्रम में विशेष रूप से कार्यक्रम संयोजक श्री देव सिंह किरार जी, महामंत्री श्री रूप सिंह किरार जी एवं कोषाध्यक्ष रामनरेश किरार जी पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री अर्जुन सिंह जी,सभी पदाधिकारियों द्वारा भगवान श्री गणेश एवं गंगा जी के पूजन के पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विशिष्ट अतिथि के रूप में डीआरडी साइंटिस्ट डॉ रामकुमार धाकड़ जी , जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री रविंद्र धाकरे जी, चित्रकूट आश्रम के महंत बजरंग दास महाराज जी ,डॉ मान सिंह राजपूत जी, गंगा परिवार के संयोजक दीवान सिंह किरार, संजीव किरार जी, श्रीराजकुमार राजपूत जी, किरार छात्रावास के अधीक्षक श्री रघुनाथ टीआई साहब ,किरार भवन के महामंत्री आदरणीय कुबेर सिंह जी ,सुबोध पटेल जी ,डॉ परशुराम सिंह राजपूत जी ,अनेक मास्टर जी, राजेश किरार जी, गंगा परिवार के राष्ट्रीय महामंत्री नीरज सिंह राजपूत जी, नवयुवक मंडल अध्यक्ष सुनील किरार जी वरिष्ठ पत्रकार समाजसेवी सुनील राजपूत जी, जितेंद्र यादव जी, नवल सिंह राजपूत जी, रामेश्वर किरार ,दिनेश किरार उर्फ (शेरू) मिंटू किरार, रवि किरार ,मुरारी सरपंच, गजेंद्र किरार जी, ज्ञानी किरार जी, जगदीश राजपूत जी, नाथू सिंह किरार जी, धनीराम किरार जी दीपू किरार बड़ागांव ,मन्नू किरार सहित आदि सम्मेलन पदाधिकारी गण एवं मातृ शक्ति के रूप में किरार क्षत्रिय महासभा महिला परिषद की अध्यक्ष श्रीमती खुशबू राजपूत जी अपनी जिला कार्यकारिणी सहित सामूहिक विवाह सम्मेलन कार्यक्रम में उपस्थित होकर वर-वधु पक्ष आशीर्वाद प्रदान किया।

Subscribe to my channel



