स्वाति मालीवाल से बदसलूकी करने वाले PA विभव कुमार के साथ नजर आए केजरीवाल,

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई बदसलूकी का मामला थमता नहीं दिख रहा है. अब एक तस्वीर आने के बाद यह मामला और तूल पकड़ लिया है. बीजेपी की ओर से शेयर किए जा रहे तस्वीर में केजरीवाल के साथ उनके पीए विभव कुमार दिख रहे हैं, जिनपर खुद आम आदमी पार्टी ने मालीवाल से बदसलूकी और बदतमीजी का आरोप लगाते हुए सख्त एक्शन लेने की बात कही थी. इस तस्वीर को लेकर बीजेपी के तमाम नेताओं ने अब केजरीवाल को घेर रहे हैं.
दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार रात लखनऊ पहुंचे. इस दौरान उनके साथ राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह भी थे. भाजपा नेताओं ने एक तस्वीर जारी कि जिसमें केजरीवाल के पीछे उनके पीए विभव कुमार भी दिख रहे हैं. अब इसको लेकर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी और केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और सवाल पूछ रही है कि जिस व्यक्ति पर एक महिला सांसद से बदसलूकी का गंभीर आरोप है और जिसके खिलाफ ऐक्शन लेने की बात कही गई थी वह अब तक सीएम के साथ कैसे घूम रहा है ?

Subscribe to my channel



