शिवराज पुत्र के बयान पर कांग्रेस के पटवारी का कटाक्ष, जानिए क्या है मामला..

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान का बयान इन दिनों मध्य प्रदेश की सियासत में काफी वायरल हो रहा है. दरअसल, बीते दिन कार्तिकेय चौहान सीहोर के भेरूंदा में आयोजित कार्यकर्ता आभार सम्मेलन में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने कहा, “शिवराज जी मुख्यमंत्री थे तो CM के तौर पर दिल्ली जाते थे, लेकिन अब वे CM नहीं हैं तो और लोकप्रिय हो गए. वे बड़ी जीत के साथ दिल्ली गए हैं. आज दिल्ली भी नतमस्तक है. पूरा दिल्ली उन्हें पहचानता है. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के बड़े नेताओं में उनकी गिनती होती है. ये सब आपके द्वारा ही संभव हुआ है.” इस बयान पर अब पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कटाक्ष किया है.
जीतू पटवारी ने बोला हमला
जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा, “शिवराज जी के युवराज कह रहे हैं कि दिल्ली डर रही है! यह 100% सच है! क्योंकि, देश भी डरे हुए तानाशाह को गौर से देख रहा है! डर पार्टी के अंदर असहमति की आवाज का! डर बड़े नेताओं की बगावत का! डर गठबंधन के प्रबंधन का! डर समर्थन की सरकार के गिरने का! डर टिकी हुई कुर्सी के हिलते हुए पांवों का! टीम बीजेपी यह मत सोचिए कि शिवराज जी की विरासत में कोई बच्चा है! लेकिन, यह जरूर देखिए कि यह डर अच्छा है!”

Subscribe to my channel



