वोटर्स की धांधली रोकने के लिए ‘टू स्टेप वेरिफेकेशन’ की मांग

लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के प्रतिनिधि मंडल ने भारत निर्वाचन आयोग से मुलाकात की है. इस मुलाकात के दौरान बीजेपी ने आयोग से वोटिंग कक्ष में प्रवेश करने से पहले वोटर का दो चरण में वेरिफिकेशन करने का सुक्षाव रखा है. बीजेपी ने अक्सर मिल रही ‘धांधली’ की शिकायतों को देखते हुए ये मांग रखी है. बीजेपी के डेलिगेशन में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ अरुण सिंह और ओम पाठक के साथ कुछ अन्य नेता गए थे.
बीजेपी के ओर से भारत निर्वाचन आयोग को एक मेमोरेंडम देकर ‘टू स्टेप वेरिफेकेशन’ की मांग की गई है. पोलिंग सेंटर पर धांधली के संबंध में शिकायतों को देखते हुए आयोग अब वोटर के वोट के लिए कक्ष में अंदर जाने से पहले ‘टू स्टेप वेरिफेकेशन’ संभावना तलाश रहा है. बीजेपी द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि ‘टू स्टेप वेरिफेकेशन’ और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए फुल-प्रूफ रिकॉर्ड आयोग और राजनीतिक दलों को उपलब्ध होना चाहिए.

Subscribe to my channel



