विजयपुर के मोहनपुर गांव में आम रास्ते बने तालाब, कीचड़ में ग्रामीण उठा रहे हैं परेशानी
विजयपुर विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान में कांग्रेस के टिकिट पर चुनाव जीतकर आए रामनिवास रावत विधायक हैं , रामनिवास इस क्षेत्र से छः बार विधायक बने हैं और दिग्विजय सरकार में मंत्री रहे । हाल ही में अप्रैल में लोकसभा चुनाव के दौरान रामनिवास रावत ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था और खबर है कि वे जल्द ही स्तीफा देंगे और विजयपुर में एक बार उपचुनाव की स्थिति बनेगी ।

विजयपुर : किसी भी देश के विकास का रास्ता गांव से होकर जाता है और देश के विकास के लिए ग्रामीण विकास बहुत जरूरी है । सरकारें लगातार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से गांव के विकास की परिकल्पना कर रही है लेकिन ये विकास धरातल पर कितना मूर्त रूप ले रहा है इसकी एक बानगी श्योपुर जिले की विजयपुर तहसील अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कींजरी की है , दरअसल ग्राम पंचायत कींजरी के ग्राम मोहनपुर में आम रास्ते पहली ही बारिश में ताल , तलैया बन गए हैं, कीचड़ इतनी हो गई है कि बच्चों और बुजुर्गों का तो निकलना ही नहीं नामुमकिन हो गया है। लोग जैसे तैसे हाथ में जूता चप्पल लेकर घुटनों तक कीचड़ में धंसकर अपने रोजमर्रा के कामों के लिए निकल रहे हैं लेकिन ग्रामीणों की परेशानी की सुध लेने वाला कोई नहीं है। यहां तक कि ग्राम पंचायत के सरपंच से लेकर विधायक और सांसद चुनने वाली आम जनता के बारे में कोई नहीं सोच रहा है, वोट लेने के बाद जनता के हक को डकार लेने वाले जनप्रतिनिधि अपने घरों में सत्ता की मलाई खाकर आराम कर रहे हैं और जनता परेशानी से गुजर रही है।
विजयपुर में हो सकता है उपचुनाव ?
विजयपुर विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान में कांग्रेस के टिकिट पर चुनाव जीतकर आए रामनिवास रावत विधायक हैं , रामनिवास इस क्षेत्र से छः बार विधायक बने हैं और दिग्विजय सरकार में मंत्री रहे । हाल ही में अप्रैल में लोकसभा चुनाव के दौरान रामनिवास रावत ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था और खबर है कि वे जल्द ही स्तीफा देंगे और विजयपुर में एक बार उपचुनाव की स्थिति बनेगी । ऐसे में ग्रामीणों का कहना है कि यदि उपचुनाव हुआ तो हम सब मतदान का बहिष्कार करेंगे क्योंकि अमूल्य मत का मूल्य भुलाकर नेता अपने स्वार्थ के लिए दल बदल लेते हैं और आम आदमी दलदल में अपने जीवन को गुजार रहा है उन्हे मतदाता की कोई चिंता नहीं है ।

Subscribe to my channel



