नफरत है मुझे अपने बाप से, वो इंसान नहीं जल्लाद है’, वड़ा पाव गर्ल ने क्यों कहा ऐसा?

बिग बॉस ओटीटी 3′ का रोमांच अपने पूरे शबाब पर है, लोग इसका जमकर आनंद उठा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर शो के प्रतियोगियों के रोज नए खुलासे लोगों को अचरज में भी डाल रहे हैं।ऐसा ही हैरान कर देना वाला सच सामने आया है ‘वड़ा पाव गर्ल’ के नाम से मशहूर चंद्रिका दीक्षित (Chandrika Dixit) का, जिसका सच सुनकर आप सिर से पांव तक हिल जाएंगे।चंद्रिका दीक्षित ने कहा कि ‘वो जब 6 साल की थीं तो उनकी मां का निधन हो गया था, उन्हें तो अपनी मां का चेहरा तक याद नहीं, मां के जाने के बाद उनके पिता को शराब की लत लग गई थी।’
मेरे बाप ने की थी 4-5 शादियां, दिन रात पीते थे शराब
‘वो दिन-रात शराब पीते थे और उनके कई महिलाओं से रिश्ते थे। उन्होंने 4-5 शादियां की थी, सच कहूं तो मुझे उनकी शादियों की गिनती तक याद नहीं हैं।’
मैं अपने बाप से नफरत करती हूं’
आपको बता दें कि चंद्रिका ने ये बातें एक्टर रणवीर शौरी और मुनीषा खटवानी से कही। इस पर रणवीर ने कहा कि ‘भाई आपके पिताजी को तो मानना पड़ेगा’ तो इस पर चंद्रिका ने कहा कि ‘मैं अपने बाप से नफरत करती हूं, ऐसा पिता इंसान किसी को ना दे, वो आदमी नहीं जल्लाद है ।’

Subscribe to my channel



