मध्य प्रदेश में 42 हजार पदों पर होगी भर्ती, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने की बड़ी घोषणा

मध्य प्रदेश की मोहन सरकार आने वाले समय में बंपर भर्तियां निकालने वाली है. आपको बता दें प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के लिए आने वाले समय में 42 हजार डॉक्टरों की भर्ती करने की योजना बना रही है. जिसके बाद इस खबर से मेडिकल छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई है. आपको बता दें इन डॉक्टर्स की भर्ती प्रदेश के अलग-अलग छोटे बड़े अस्पतालों के लिए की जाएगी. जिसका ऐलान खुद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया है.
बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह ऐलान उज्जैन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान किया है. उन्होंने कहा कि “तहसील स्तर के छोटे-छोटे सरकारी अस्पतालों में भी डॉक्टरों की मौजूदगी सुनिश्चित की जाएगी. इस कदम का मुख्य उद्देश्य राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करना और ग्रामीण इलाकों में चिकित्सा सुविधाओं को शहरी क्षेत्रों के समकक्ष लाना है”.
गांव के सामुदायिक केंद्रों में की जाएगी डॉक्टरों की भर्ती
स्वास्थ्य के क्षेत्र को और सुदृढ़ बनाने के लिए प्रदेश के गांव के सामुदायिक केन्द्रों में डॉक्टरों की भर्ती की जाएगी. प्रदेश में 42 हजार चिकित्सकों तथा स्वास्थ्यकर्मियों के पद एक साथ भरे जाएंगे. चिकित्सा, शिक्षा क्षेत्र को और मजबूत किया जाएगा. मुख्यमंत्री के मुताबिक जहां छह बेड का अस्पताल है, वहां भी डॉक्टर मौजूद रहेंगे.

Subscribe to my channel



