ग्वालियरताजा ख़बरें
NCC कैडेट्स ने KRG कॉलेज पर चलाया रोको – टोको अभियान
राहगीरों को दी मास्क लगाने की हिदायत, बिना मास्क वालों बाँटे मास्क

ग्वालियर : कोरोना से बचाव के लिए सरकार गाइड लाइन पालन कराने प्रशासन को सख्त कर रही हैं तो वहीं सामाजिक संगठनों के द्वारा शहर के व्यस्ततम चौराहों ओर खड़े होकर जन जागरूकता अभियान के माध्यम से लोगों को मास्क लगाने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए अभियान चलाया जा रहा है । आज केआरजी कॉलेज चौराहे पर खड़े होकर एनसीसी कैडेट्स के द्वारा शहर के गुजरने वाले लोगों को रोको टोको अभियान के तहत न केवल रोककर मास्क लगाने के लिए जागरूक किया बल्कि आगे गलती न दोहराने की हिदायत भी दी । जिन लोगों के पास मास्क नहीं था उन लोगों को एनसीसी कैडेट्स की तरफ से मौके पर ही मास्क भी उपलब्ध कराया । उन्होंने केवल पैदल चलने वालों को ही नहीं बल्कि दो पहिया वाहनों और चार पहिया वाहनों में चलने वाले लोगों को रोककर भी टोका ।

Subscribe to my channel



