लाड़ली बहना योजना की तर्ज पर सरकार की नई योजना “लाड़ला भाई योजना” , जानिए किसे मिलेगा योजना का लाभ

महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ने हाल ही में राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए लाडली बहना योजना की तर्ज पर ‘लाडला भाई योजना’ शुरू करने जा रही है. इस योजना के तहत राज्य के युवाओं को 6 हजार से लेकर 10 हजार तक प्रतिमाह दिया जायेगा. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर पंढरपुर के विट्ठल मंदिर में दर्शन करने गए थे जहां उन्होंने इस योजना के बारें में जानकारी दी है.
इस नई योजना के तहत राज्य के युवाओं को सरकार की ओर से वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी, बता दें कि इससे पहले सरकार ने राज्य में लाडली बहना योजना शुरू की थी. सीएम ने कहा कि इस योजना के तहत हमारे युवाओं को फैक्ट्रियों में अप्रेंटिसशिप मिलेगी और सरकार उन्हें वजीफा देगी.
क्या है ‘लाडला भाई योजना’:
‘लाडला भाई योजना’ के तहत राज्य के युवाओं को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. इस योजना के तहत छात्रों की योग्यता के आधार पर राशि की व्यवस्था की गयी है. 12वीं पास करने वाले छात्रों को हर महीने छह हजार रुपये प्रदान किये जायेंगे.

Subscribe to my channel



