यूपी की तरह मप्र में भी दुकान के आगे नाम लिखने की उठी मांग, विधायक ने सीएम को लिखा पत्र

उत्तर प्रदेश सरकार के कांवड़ियों के रास्ते में पड़ने वाली सभी दुकानों, रेहड़ियों, ढाबों पर उसके मालिक का नाम लिखने के आदेश का असर अब मध्यप्रदेश पर भी दिखने लगा है. इंदौर से बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला ने सीएम मोहन यादव को पत्र लिखकर मांग की है कि राज्य में भी दुकानदारों को अब दुकान के आगे उनका नाम लिखना अनिवार्य किया जाए. आपको बता दें कि रमेश मेंदोला बीजेपी के वरिष्ठ नेता और एमपी सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के खास समर्थकों से एक हैं.
क्या लिखा विधायक रमेश मेंदोला ने अपने पत्र में?
सीएम मोहन यादव को भेजे पत्र में मेंदोला ने लिखा है कि ‘मान्यवर, किसी भी व्यक्ति का नाम उसकी पहचान होती है. व्यक्ति को अपने नाम पर गर्व होता है. हर छोटा बड़ा व्यक्ति अपना नाम बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करता है. मध्यप्रदेश के हर छोटे बड़े व्यापारी, कारोबारी और दुकानदार को अपना नाम बताने में गौरव के इस भाव की अनुभूति हो सके इसलिए राज्य शासन को हर स्थायी और चलित दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखना अनिवार्य करना चाहिए.
ऐसा करने से समाज में दुकानदार की पहचान स्थापित होगी और सभी दुकानदार अपना नाम और गुडविल बढ़ाने के लिए ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के प्रयास करेंगे. इससे व्यापार जगत में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होगी और प्रदेश का विकास और तीव्र होगा. मुझे विश्वास है आप इस दिशा में शीघ्र आदेश जारी करेंगे.

Subscribe to my channel



