हरियाणा: कांग्रेस के 22 विधायकों के टिकट पक्के, हुड्डा के 5 करीबियों पर राहुल गांधी का वीटो

कांग्रेस ने टिकट दावेदारों की मारामारी के बीच हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 28 में से 22 (वर्तमान) विधायकों के नाम फाइनल कर दिए हैं. वहीं वरुण मुलाना के सांसद बनने पर उनकी पत्नी के टिकट पर फैसला नहीं हो पाया है. इसके अलावा बाकी पांच विधायकों के हुड्डा के करीबी होने के बावजूद राहुल गांधी ने पेंच फंसा दिया है.
दरअसल, महेंद्रगढ़ से विधायक राव दान सिंह हुड्डा के करीबी माने जाते हैं. वह भिवाड़ी-महेंद्रगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़े और हार गए थे. वहीं समालखा विधायक धर्म सिंह छोकर और सोनीपत विधायक सुरेंद्र पंवार भ्रष्टाचार के मामले में ईडी की कस्टडी में हैं.
राहुल गांधी ने दी नसीहत
सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी ने कहा कि इन पर भ्रष्टाचार के मसलों को देखिए, गड़बड़ हैं और ये जीत भी सकते हैं तो भी टिकट न दिया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर यह लोग गलत नहीं है और आरोप राजनीति से प्रेरित हैं तो इन्हें टिकट दिया जाए.

Subscribe to my channel



