ताजा ख़बरेंदेश
चुनाव से पहले आम आदमी पर बोझ, एलपीजी गैस के बढ़े दाम

लोकसभा चुनाव के ऐलान में एक करीब दस दिन का वक्त बचा हुआ है. लेकिन इससे पहले महंगाई ने आम लोगों के खाने का स्वाद एक बार फिर बिगाड़ दिया है. अब फिर से कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी हुई है. तेल कंपनियों द्वारा जारी ताजा रेट के अनुसार अब कमर्शियल गैस सिलेंडर की दाम में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.
कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में लगातार दूसरे महीने बढ़ोतरी की गई है. इससे पहले फरवरी में भी बढ़ोतरी हुई थी. अब मार्च में बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में एक कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमत 1795 रुपये हो गई है. जबकि कोलकत्ता में कीमत 1911 रुपये प्रति सिलेंडर, मुंबई में 1749 रुपये प्रति सिलेंडर और चेन्नई में 1960.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है.

Subscribe to my channel



