Sinarest tab/syrup जेसी प्रसिद्ध दवा बनाने वाली Centaur फार्मा दवा कंपनी का ग्वालियर में विरोध तेज

गुरुवार को एम आर संघ ग्वालियर द्वारा sinarest tab/syrup जेसी प्रसिद्ध दवा बनाने वाली centaur फार्मा कम्पनी की श्रम एवं श्रमिक विरोधी नीतियों एवं निर्णय के विरोध में फूलबाग चौराहे पर प्रदर्शन किया गया ।
गौरतलब है की विगत माह centaur फार्मा कम्पनी द्वारा दवा प्रतिनिधि मोनू शर्मा को बिना कारण अच्छे कार्य के चलते भी सेवा से बर्खास्त कर दिया गया जिसके विरोध में दवा प्रतिनिधियों के संगठन मेडिकल रिप्रेजेंटेटिवस संघ द्वारा कम्पनी से संवाद पत्राचार ,नोटिस भेजे गए जिसका कोई जवाब सेंटूर कम्पनी द्वारा न देने पर संघ विरोध में उतरते हुए प्रदेश व्यापी आंदोलन की तैयारी में है ।
इसी परिपेक्ष्य में आज दिनांक को दोपहर 3 बजे संगठन ने फूलबाग चौराहे पर प्रदर्शन कर विरोध व्यक्त किया ।
संगठन अध्यक्ष विजयंत नायक ने कहा की वर्तमान परिवेश में फार्मा कंपनिया एम आरो का जबरदस्त शोषण कर रही है ।
जी पी एस लोकेशन पर कार्य करवाना कर निजता के अधिकार का उल्लंघन ,दुर्भवनापूर्ण स्थानांतरण , विकटीमाइजेशन सेवा से बर्खास्त करना , सेल्स प्रेशर ,मानसिक प्रताड़ना कर श्रम कानूनों का खुला उल्लंघन किया जा रहा है जिसकी शिकायत सहायक श्रमायुक्त ग्वालियर से एवम संगठन प्रदेश एवम केंद्र नेतृत्व से कर सख्त कार्यवाही की मांग रखी गई है ।
एम आर सर्दी गर्मी बरसात न देखते हुए कम्पनी की सफलता की आधार शिला रखता है ऐसी स्तिथि में मोनू शर्मा को वापस न लेने एवम लेबर कानूनों का उल्लंघन की स्तिथि में संगठन एम आर के आत्मसम्मान एवं स्वाभिमान की लड़ाई में विरोध का स्वर आगे और तीव्र करेगा ।

Subscribe to my channel



