विजयपुर उपचुनाव से सिंधिया की दूरी, आमजन में चर्चा का विषय
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता स्वर्गीय माधवराव सिंधिया ही रामनिवास रावत को लेकर आए थे राजनीति में

विजयपुर : मध्यप्रदेश की बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है, भारतीय जनता पार्टी ने बुधनी में शिवराज सिंह चौहान के खासमखास रमाकांत भार्गव को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं दूसरी तरफ विजयपुर में कांग्रेस से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले रामनिवास रावत को ही प्रत्याशी बनाया है । रामनिवास रावत 24 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं ऐसे में शक्ति प्रदर्शन भी होगा , नामांकन रैली में शामिल होने के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, श्योपुर जिले के प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ल, चुनाव प्रभारी इंदल सिंह कंसाना, सांसद शिवमंगल सिंह तोमर शामिल हो रहे हैं। अभी तक देखा जाए तो विजयपुर विधानसभा उपचुनाव से ग्वालियर अंचल के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की दूरी बनी हुई है और नामांकन रैली में भी सिंधिया शामिल नहीं हो रहे हैं तो क्षेत्र में ये चर्चा का विषय बन गया है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि आखिरकार सिंधिया ने अभी तक चुनाव में रुचि क्यों नहीं दिखाई है।
सिंधिया समर्थक रहे रामनिवास को नरेंद्र सिंह लाए थे भाजपा में
माना जा रहा है कि कांग्रेस में रहते हुए रामनिवास रावत सिंधिया समर्थकों में शामिल थे लेकिन सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के बाद भी रावत कांग्रेस में ही बने रहे लेकिन बीते लोकसभा चुनाव में वे नरेंद्र सिंह तोमर के कहने पर भाजपा में शामिल हो गए थे लिहाजा जनता के बीच सुगबुगाहट है कि रामनिवास रावत को चुनाव जिताने के लिए नरेंद्र सिंह तोमर एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं।
पोस्टर पर सिंधिया की फोटो नहीं होना बना था चर्चा का विषय
रामनिवास रावत ने टिकिट मिलने के बाद पार्टी नेतृत्व को आभार व्यक्त करने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली जिसमें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का फोटो शामिल नहीं था तो यह बात जब जनता के बीच पहुंची तो चर्चा होना लाजमी था ,हालांकि इसके बाद सिंधिया का फोटो शामिल कर लिया गया था।

Subscribe to my channel



