स्टार प्रचारकों की सूची आते ही राज्यमंत्री पटेल ने क्षेत्र में संभाला मोर्चा
किरार बाहुल्य क्षेत्रों में जनसंपर्क कर रामनिवास रावत को वोट देने की की अपील विजयपुर

विजयपुर : 24 अक्टूबर को विजयपुर विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रामनिवास रावत ने नामांकन दाखिल कर दिया इसके बाद प्रचार की कमान संभालने के लिए स्टार प्रचारकों की सूची भी प्रदेश भाजपा कार्यालय की ओर से जारी कर दी गई । स्टार प्रचारकों की सूची में मध्यप्रदेश सरकार में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल का नाम भी शामिल है , सूची में नाम आते ही राज्यमंत्री पटेल ने क्षेत्र में जनसंपर्क शुरू कर दिया है ।
राज्यमंत्री पटेल आज ग़समानी मंडल के विभिन्न ग्रामों में जनसंपर्क किया , चूंकि पटेल किरार समाज से आते हैं ऐसे में वे किरार बाहुल्य क्षेत्रों में जनसंपर्क कर समाज बंधुओं से भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत को वोट देने की अपील कर रहे हैं । राज्यमंत्री पटेल रायसेन जिले की उदयपुरा विधानसभा सीट से विधायक हैं,इससे पूर्व वे लोकसभा चुनाव के दौरान भी गुना ,ग्वालियर और मुरैना लोकसभा सीटों पर किरार समाज बाहुल्य क्षेत्रों में पहुंचकर पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की थी जिसका फायदा सीधे तौर पर भाजपा को मिला था ।

Subscribe to my channel



