शिवराज सरकार राशन के साथ देगी किराने का सामान

मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की शिवराज सरकार ने एक नया फैसला लिया है । शिवराज सरकार ने फैसला लेते हुए बताया है कि अब ग्रामीण क्षेत्रों में राशन वितरण करने वाली सहकारी दुकानों पर किराने का सामान भी एक विशेष छूट पर दिया जाएगा ।
आपको बता दें कि अभी ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब ,मजदूर ,किसान लोगों को एक रुपए किलो गेहूं, एक रुपए किलो चावल उपलब्ध कराया जाता है । इसके अलावा अभी वर्तमान में कोरोना काल में निशुल्क खाद्यान्न वितरण की व्यवस्था प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत की गई है । लेकिन सरकार अब राशन के साथ-साथ किराने का सामान की छूट पर उपलब्ध कराएगी । सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा है कि सरकार इस पर विचार कर रही है और शीघ्र ही इस योजना को अमल में लाया जाएगा । एक तरफ सरकार लोगों को राहत देने के लिए किराने का सामान विशेष छूट पर उपलब्ध कराने की बात कह रही है तो वहीं कांग्रेस ने इस योजना पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि हमें यकीन नहीं होता कि गरीब लोगों को कुछ फायदा होगा बल्कि इससे भ्रष्टाचार और बढ़ेगा ।

Subscribe to my channel



