1 दिसम्बर से बढ़ेगी महंगाई, माचिस के रेट लगाएंगे आग

नई दिल्ली : दिसंबर महीने से महंगाई की और मार देखने को मिल सकती है. दरअसल 1 दिसंबर से कई चीजें और सर्विस महंगी होने जा रही है, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है. अगर आपको इस बारे में जानकारी नहीं है और 1 दिसंबर के बाद जब आपका इससे सामना होगा, तो फिर परेशानी हो सकती है ।
14 साल बाद बढ़ने जा रही है माचिस की रेट
अब दैनिक उपयोग में आने वाली माचिस की डिब्बी की कीमत बढ़ने जा रही है । इस साल 1 दिसंबर से माचिस की डिब्बी की कीमत मौजूदा 1 रुपये से बढ़कर 2 रुपये हो जाएगी । इसकी वजह निर्माण लागत बढ़ने और कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि होना है,. हालांकि, उपभोक्ताओं को दो रुपये में मिलने वाली डिब्बी में 36 की जगह 50 तीलियां होंगी ।
SBI क्रेडिट कार्ड के जरिए EMI ट्रांजैक्शन करना होगा महंगा
अगर आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड के यूजर्स हैं तो आपके लिए बुरी खबर है । दरअसल, अब एसबीआई के क्रेडिट कार्ड के जरिए किए जाने वाले ईएमआई ट्रांजैक्शन के लिए अब आपको ज्यादा पैसे चुकाने होंगे. एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (SBICPSL) ने ऐलान किया है कि ईएमआई ट्रांजैक्शन के लिए अब कार्डधारक को 99 रुपये की प्रोसेसिंग फीस और उस पर टैक्स चुकाना होगा । यह नया नियम 1 दिसंबर से लागू होगा. ।
एलपीजी की कीमत में भी बदलाव
1 दिसंबर महीने में एलपीजी गैस की कीमत में भी बदलाव हो सकता है । इस बात की आशंका जताई जा रही है कि एक बार फिर एलपीजी के दाम बढ़ सकते हैं ।

Subscribe to my channel



