पचमढ़ी जितना ठंडा हुआ जबलपुर, मंडला में बर्फीली हवाएं, मध्यप्रदेश में ठंड ने दिखाए तेवर

मध्य प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव देखने मिल रहा है. उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं व पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) के असर से पूरे प्रदेश में कड़कड़ाती ठंड की एंट्री हो गई है. सोमवार सुबह जबलपुर, उज्जैन और ग्वालियर पचमढ़ी हिल स्टेशन जितने ठंडे रहे. यहां सोमवार अल सुबह न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तक पहुंच गया. हालांकि, पचमढ़ी हिल स्टेशन के तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोत्तरी देखी गई. पिछले दिनों 8 से 9 डिग्री से तापमान के साथ पचमढ़ी एमपी में सबसे ठंडा रहा.रविवार रात से मध्य प्रदेश के ज्यादातर शहरों का तापमान तेजी से गिरा है. मंडला जिले में सोमवार सुबह 10 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. वहीं उमरिया में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा. इसी प्रकार जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर में 12, पचमढ़ी में 12.5 और भोपाल, इंदौर, सिवनी व बालाघाट में 13 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया.
कैसे बढ़ रही मध्यप्रदेश में ठंड?
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में जेट स्ट्रीम हवाओं के चलने और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से पूरे देश में ठंड रफ्तार पकड़ रही है. आईएमडी का अनुमान है कि आने वाले दो-तीन दिनों में देश के अधिकांश हिस्सों में तेज ठंड पड़ेगी. इसी वजह से मध्यप्रदेश के शहरों में न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की बड़ी गिरावट देखने को मिलेगी.
क्या है होती है जेट स्ट्रीम जिससे बढ़ रही ठंड?
मौसम विभाग के मुताबिक जेट स्ट्रीम, पृथ्वी के वायुमंडल में ऊपर की ओर बहने वाली तेज गति की हवाएं होती हैं. इस हवा का फ्लो काफी सकरा और घुमावदार होता है जो पश्चिम से पूर्व की ओर बहती हैं. आमतौर पर जेट स्ट्रीम पृथ्वी की सतह से 8 से 10 किलोमीटर ऊपर बहती हैं, जिनकी एवरेज स्पीड 180 किमी/घंटे तक होती है. जब गर्म और ठंडी हवाओं में ज्यादा अंतर होता है तो जेट स्ट्रीम की रफ्तार 400 किमी/घंटे तक पहुंच जाती है. यही हवाएं भारत में कई तरह के वेस्टर्न डिस्टर्बेंस, मौसमी परिवर्तन, बरसात और ठंड लाती हैं.

Subscribe to my channel



