इंदौर से अपना नामांकन वापस लेने वाले कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय की तलाश ..

मध्य प्रदेश में मतदान पूरा हो चुका है. चार चरणों में 29 लोकसभा सीट पर मतदान हुए है. वहीं इंदौर लोकसभा सीट में 13 मई को मतदान खत्म हो गया है. अब कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके नेता अक्षय कांति बम की तलाश शुरू हो गई है. अक्षय को ढूंढने के लिए कांग्रेस पार्टी ने टीम तक गठित कर दी है.
यह है पूरा मामला
दरअसल अक्षय कांति बम और उनके पिता पर 14 साल पुराना केस चल रहा है. जिस पर हाल ही में हत्या के प्रयास की धारा 307 बढ़ाई गई थी. अक्षय और उनके पिता कांति बम को इस मामले में 10 मई को कोर्ट में उपस्थित होना था लेकिन वह कोर्ट में नहीं पहुंचे. जिसके बाद कोर्ट ने पिता-पुत्र के नाम का गिरफ्तारी वारंट जारी किया हुआ है.
कांग्रेस ने बनाया उड़नदस्ता
इस मामले को लेकर अब कांग्रेस ने उड़नदस्ता बना दिया है. 55 सदस्यीय उड़नदस्ता अक्षय बम के नजर आते ही पुलिस को सूचना देगा. कोर्ट के आदेश के बाद से ही अक्षय बम कहीं नजर नहीं आ रहे है. पुलिस उन्हें लगातार खोज रही है.

Subscribe to my channel



