विवाद रहित ग्राम पंचायतों को मिलेंगे 5-5 लाख रुपए… CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्य प्रदेश में ग्राम पंचायतों को खुशहाल और सक्रिय बनाने के लिए विशेष प्रोत्साहन योजना का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में किसी भी तरह का विवाद नहीं होगा, उसे 5-5 लाख रुपये दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री सीएम यादव ने कहा कि इन ग्राम पंचायतों को वृंदावन ग्राम योजना से भी लाभान्वित किया जाएगा. मुख्यमंत्री डॉ. यादव गुरुवार को उज्जैन के एनआईसी कक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा उज्जैन दक्षिण विधानसभा की ग्राम पंचायतों के सरपंचों से चर्चा कर रहे थे.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सरपंच, ग्राम पंचायतों में निरंतर भ्रमण करें. हितग्राहियों से चर्चा करें और उनकी समस्याओं को सुनकर, समय सीमा में उनका समाधान करें. इस दौरान ये भी जानकारी दी गई कि ग्राम पंचायतों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का कार्य भी प्रारंभ हो चुका है.
जैन मुनियों के लिए अतिथि कक्ष
मुख्यमंत्री यादव ने इस दौरान ग्राम टंकारियापंथ के सरपंच और पटवारी से चर्चा की. ग्राम पंचायत उमरिया खालसा में जैन मुनियों के लिए अतिथि कक्ष भी बनवा दिया गया है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में अतिथि कक्ष बनवाया जाए. वर्तमान में जो वेब सीरीज बनाई जा रही है उनमें उज्जैन की ग्राम पंचायतों में भी शूटिंग के लिए की जाए.

Subscribe to my channel



