ग्वालियरताजा ख़बरें
अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर नवांकुर व प्रस्फुटन समितियों ने लिया पौधों के संरक्षण का संकल्प

अंतराष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर जन अभियान परिषद की समितियों के सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण के लिये पौधों को संरक्षित करने का संकल्प लिया। विकासखंड भितरवार के सेक्टर-1 एवं सेक्टर-4 आंतरी की नवांकुर व प्रस्फुटन समितियों से जुड़े ग्रामीण जन एवं मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों ने यह संकल्प लिया।
जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक अधिकारी श्री मनोज दुबे ने सेक्टर स्तर पर आयोजित हुई बैठकों में कहा कि सारी दुनिया पर्यावरण प्रदूषण से जूझ रही है। पर्यावरण संरक्षण में पेड़-पौधों की सबसे बड़ी भूमिका होती है। इसलिए सभी लोग न केवल पौधे रोपें बल्कि उनका रख-रखाव व संरक्षण भी करें, जिससे लगाए पौधे पेड़ बन सकें।

Subscribe to my channel



