मई में मौसम ने मारा यू–टर्न, एमपी में नौतपा रह सकता है ठंडा, आज हीटवेव का अनुमान!
मध्यप्रदेश में इस बार मई का पहला पखवाड़ा राहतभरा रहा। लगातार सक्रिय सिस्टमों और नमी के कारण गर्मी कम रही, लेकिन अब तापमान बढ़ने और लू के असर की शुरुआत हो गई।

प्रदेश में मई का पहला पखवाड़ा नरम-गर्म रहा। बीते 5 वर्षों में यह पहली बार था जब मई ने अब तक लोगों के पसीने नहीं छुड़ाए। मौसम विभाग के अनुसार, इस साल मई की शुरुआत से ही खाड़ी से लगातार आती नमी और एक के बाद एक हवा के बवंडरों ने प्रदेश में अब तक लोगों को काफी हद तक गर्मी से राहत दी। इस बीच शुरुआती 15 दिनों की राहत के बाद शुक्रवार से पारे ने रफ्तार पकड़ी। शनिवार को प्रदेश के 16 जिलों पर अधिकतम तापमान 40 से 44 डिग्री के बीच रहा।
यहां दिखा लू का असर
खजुराहो, नौगांव, ग्वालियर में 44 डिग्री तापमान के साथ लू का असर दिखा। वहीं राजधानी भोपाल में तीखी धूप के चलते तापमान 2.4 डिग्री बढ़कर 40.8 दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, लगातार सक्रिय हो रहे चक्रवात के चलते इस बार नौतपा भी फीका रह सकता है। 21 मई से प्रदेश में नया सिस्टम जोर पड़ेगा। इसके असर से प्री-मानसूनी गतिविधियां लगभग पूरे प्रदेश में दर्ज की जा सकती हैं।
आज हीटवेव का अलर्ट
गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी में लू का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं सीधी, उमरिया में रातें गर्म रहेंगी।


Subscribe to my channel



